हत्या के 4 दोषियों को उम्रकैद की सजा
चरखी दादरी, 30 जनवरी (हप्र) करीब चार साल चार माह पहले बिगोवा गांव में हुए सचिन हत्याकांड मामले में अदालत ने चारों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार की अदालत ने सजा सुनाते...
Advertisement
चरखी दादरी, 30 जनवरी (हप्र)
करीब चार साल चार माह पहले बिगोवा गांव में हुए सचिन हत्याकांड मामले में अदालत ने चारों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
Advertisement
जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार की अदालत ने सजा सुनाते हुए किसी प्रकार की कोई नरमी नहीं बरती। बिगोवा गांव में 4 सितंबर 2020 को पारिवारिक जमीन के विवाद में सचिन नामक युवक की हत्या हुई थी। सचिन के पिता विपिन की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने इस मामले में रमेश, सुशीला, सतीश, मोहित और अंकित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। कोर्ट में ट्रायल के दौरान एक आरोपी सतीश की मौत हो गई थी। बाकी चारों आरोपियों को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार की कोर्ट ने 28 दिसंबर 2024 को दोषी करार देते हुए सजा सुनाने की तारीख 29 जनवरी तय की थी।
Advertisement