मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टैंकर-कार की टक्कर में परिवार के 4 लोगों की मौत

गांव खेड़ी साध के रहने वाले सभी मृतक, मेहंदीपुर दर्शन के लिए गया था परिवार
Advertisement

रोहतक, 28 जून (निस)

मेहंदीपुर बालाजी दर्शन के लिए गए गांव खेड़ी साध के रहने वाले एक परिवार के 4 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पूरे गांव में मातम सा छा गया है। यह हादसा जयपुर-आगरा हाईवे पर हुआ है, जहां पर कैंटर व कार की टक्कर हुई है।

Advertisement

हादसे में खेडी साध निवासी 40 वर्षीय प्रमिला देवी, उसका बेटा दीपांशु, बेटी साक्षी व 60 बुजुर्ग महिला राजबाला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दीपांशु के पिता राजेन्द्र की पहले ही मौत हो चुकी है और उसके बाद दीपांशु ही अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। वहीं, साक्षी 11वीं कक्षा में पढ़ती थी और प्रमिला देवी गृहणी महिला थी।

पिता की मौत के सदमें से उभरने के लिए ही परिवार ने मेहंदीपुर बालाजी दर्शन का कार्यक्रम बनाया था और वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही तीन गाड़ियां लेकर गांव खेडी साध से गए थे, जहां जयपुर आगरा हाईवे पर हादसे का शिकार हो गए। शनिवार शाम को गांव में ही एक साथ मृतकों के शवों का दाह संस्कार किया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news