मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

टैंकर से एलपीजी चोरी में चालक समेत 4 गिरफ्तार

सोनीपत, 10 जून (हप्र) राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित मुरथल के ढाबे पर टैंकर से एलपीजी चोरी करने के मामले में क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।...
Advertisement

सोनीपत, 10 जून (हप्र)

राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर स्थित मुरथल के ढाबे पर टैंकर से एलपीजी चोरी करने के मामले में क्राइम यूनिट गन्नौर की पुलिस टीम ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के साथ मिलकर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह इंडेन कंपनी के टैंकर से अवैध रूप से एलपीजी चोरी

Advertisement

कर रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में टैंकर चालक गोविंद व संजय बेगूसराय, बिहार और कर्ण व सलेंद्र मैनपुरी, उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस को 10 जून को सूचना मिली थी कि दिल्ली से पानीपत की ओर जाने वाले एनएच-44 पर स्थित शिव गंगा ढाबा पर गैस टैंकरों से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों में एलपीजी भरकर काला बाजारी की जा रही है। इस सूचना पर निरीक्षक संदीप कुमार व उप निरीक्षक विनोद कुमार की टीम ने छापेमारी की। मौके पर दो टैंकरों से 4 नालियों के जरिये गैस भरते हुए 4 व्यक्ति मिले। टीम ने मौके से 70 गैस सिलेंडर भरे व खाली और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना बड़ी में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सभी को अदालत में पेश किया जाएगा।

Advertisement
Show comments