सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 37 सड़कों को चिन्हित, निगम और सामाजिक संस्थाओं की टीमें गठित
नगर निगम परिसर में शुक्रवार को हुई पहली बैठक में मेयर राजीव जैन ने टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने हिस्से की सड़क पर सुबह सफाई सुनिश्चित करें और कहीं भी कूड़ा न दिखाई दे। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ-साथ दुकानदारों और अधिक कचरा फैलाने वाले संस्थानों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाना होगा।
मेयर ने जोर देकर कहा कि स्वच्छता हमारा कर्म और धर्म है, और इसे अपनी दिनचर्या में अपनाना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता मिशन सफल हो सकेगा। उन्होंने जेबीएम कंपनी को निर्देश दिए कि घर-घर कचरा उठाने के काम में गति लायी जाए, ताकि गलियों और सड़कों पर कचरा न फैले। बैठक में स्वच्छता नोडल अधिकारी अनिल दून, पार्षद हरिप्रकाश सैनी, सुरेंद्र नैय्यर, अतुल जैन, महेश लूथरा, संजीव वलेचा, मनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगी, प्रवीण सैनी, गौरव भोला, नीरज सोनी, राजकुमार शर्मा और मुख्य सफाई निरीक्षक साहब सिंह भी मौजूद रहे।