मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए 37 सड़कों को चिन्हित, निगम और सामाजिक संस्थाओं की टीमें गठित

हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों पर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 37 सड़कों को चिन्हित किया है। इसके लिए नगर निगम अधिकारियों, सफाई सुपरवाइजर और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले...
सोनीपत में स्वच्छता प्रहरियों की संयुक्त टीमों को संबोधित करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement
हरियाणा शहरी स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों पर सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए 37 सड़कों को चिन्हित किया है। इसके लिए नगर निगम अधिकारियों, सफाई सुपरवाइजर और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले स्वच्छता प्रहरियों की संयुक्त टीम बनाई गई है।

नगर निगम परिसर में शुक्रवार को हुई पहली बैठक में मेयर राजीव जैन ने टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने हिस्से की सड़क पर सुबह सफाई सुनिश्चित करें और कहीं भी कूड़ा न दिखाई दे। उन्होंने कहा कि सफाई के साथ-साथ दुकानदारों और अधिक कचरा फैलाने वाले संस्थानों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाना होगा।

Advertisement

मेयर ने जोर देकर कहा कि स्वच्छता हमारा कर्म और धर्म है, और इसे अपनी दिनचर्या में अपनाना होगा तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता मिशन सफल हो सकेगा। उन्होंने जेबीएम कंपनी को निर्देश दिए कि घर-घर कचरा उठाने के काम में गति लायी जाए, ताकि गलियों और सड़कों पर कचरा न फैले। बैठक में स्वच्छता नोडल अधिकारी अनिल दून, पार्षद हरिप्रकाश सैनी, सुरेंद्र नैय्यर, अतुल जैन, महेश लूथरा, संजीव वलेचा, मनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगी, प्रवीण सैनी, गौरव भोला, नीरज सोनी, राजकुमार शर्मा और मुख्य सफाई निरीक्षक साहब सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments