Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जमीन की रजिस्ट्री न करवाकर 37 लाख ठगे, देवरानी-जेठानी पर केस दर्ज

जिले के डाहौला गांव में जमीन के सौदे के नाम पर एक व्यक्ति से 37 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप गांव की ही दो महिलाओं नीलम और रेखा पर लगे हैं, जो देवरानी-जेठानी हैं। पुलिस...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
जिले के डाहौला गांव में जमीन के सौदे के नाम पर एक व्यक्ति से 37 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप गांव की ही दो महिलाओं नीलम और रेखा पर लगे हैं, जो देवरानी-जेठानी हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित दिनेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 10 दिसंबर 2024 को नीलम और रेखा ने उससे खेवट नंबर 373, वाका रकबा गांव डाहौला की 28 कनाल 14 मरले जमीन (लगभग साढ़े तीन एकड़) 34 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से बेचने का सौदा किया था। उसी दिन दिनेश ने 30 लाख रुपये नकद आरोपियों को दिए और दोनों महिलाओं ने इकरारनामा कर रसीद भी दी।

Advertisement

शर्त अनुसार, 15 मई 2025 तक रजिस्ट्री होनी थी। 6 मई को महिलाओं ने उससे ड्यूज क्लीयर करने के लिए 7 लाख रुपये और मांगे, जो दिनेश ने उनकी फर्म 'श्री श्याम डेयरी फार्म' के खाते में जमा करवा दिए लेकिन 15 मई को रजिस्ट्री के लिए वे तहसील कार्यालय में नहीं पहुंचीं। उसके बाद दिनेश ने कई बार उनसे संपर्क की कोशिश की, लेकिन दोनों महिलाएं टालमटोल करती रहीं।

अब दिनेश का कहना है कि दोनों महिलाओं ने मिलकर उसके 37 लाख रुपये हड़प लिए हैं। थाना शहर जींद पुलिस ने दोनों महिलाओं नीलम और रेखा के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(2), 318(4), 61 (2) के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement
×