Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहतक में राष्ट्रीय लोक अदालत में 35,992 मामलों का निपटान

रोहतक, 12 जुलाई (निस)जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान के सुपरविजन में रोहतक व महम कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 12 जुलाई (निस)जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान के सुपरविजन में रोहतक व महम कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें पांच बेंच बनाए गए, जिनमें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह की मुख्य बैंच रही।

इसके अलावा प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास निचली अदालत, संगीता राय सचदेव, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास अमनदीप, जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास रवि अमितोज व जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास ममता की बेंच बनाई गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में 46,187 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें 35,992 का मौके पर निपटारा किया गया।

Advertisement

इन सभी मामलों में कुल 2,99,76,826 रुपये का सेटलमेंट अमाउंट कोर्ट में मुक्त गया। लोक अदालत में पुलिस चालान से संबंधित 25764, चेक बाउंस से संबंधित 1518, शादी-विवाह से संबंधित 111, मोटर एक्सीडेंट से संबंधित 36, बिजली से संबंधित 976, बैंक रिकवरी से संबंधित 362 तथा राजस्व से संबंधित 6718 मामलों का निपटान किया गया।

Advertisement
×