डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने व कचरा निष्पादन के लिए 35.63 करोड़ मंजूर : लक्ष्मण सिंह
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस महत्वपूर्ण मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। विधायक ने बताया कि प्रदेश के 11 नगरपालिका व नगरपरिषद क्षेत्रों में सफाई को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। रेवाड़ी के लिए स्वीकृत 23.50 करोड़ रुपये पांच वर्ष के लिए हैं, वहीं कचरा निष्पादन के लिए मंजूर 12.13 करोड़ रुपये दस वर्षों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि रेवाड़ी को पूर्ण रूप से स्वच्छ और सुंदर बनाना उनका संकल्प है। वर्तमान में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के तहत कूड़े को व्यवस्थित रूप से रामसिंहपुरा डंपिंग प्वाइंट तक भेजा जाता है।
विधायक ने बताया कि हाल ही में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण कमेटी, जिसके वह चेयरमैन हैं, ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व डंपिंग प्वाइंट का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की थी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हरियाणा सरकार पूरी तरह गंभीर है और आमजन को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं।
