मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीएम सूर्य घर योजना से मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली

हिसार, 1 जुलाई (हप्र) अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना देशवासियों को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अपने घरों की...
Advertisement

हिसार, 1 जुलाई (हप्र)

अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना देशवासियों को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की सुविधा प्रदान की जा रही है, जिससे उन्हें मुफ्त बिजली प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक नागरिक पोर्टल पर जाकर इस योजना संबंधित आवश्यक जानकारियां ले सकता है और पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से मुफ्त बिजली और आर्थिक बचत होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त होगी, जिससे प्रति वर्ष लगभग 15-18 हजार रुपये की बचत होगी। साथ ही, अतिरिक्त बिजली को बिजली वितरण कंपनियों को बेचकर परिवार आय भी अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा भी सब्सिडी दी जाएगी।

सरकार सोलर पैनल स्थापना के लिए सब्सिडी प्रदान करती है। 1 किलोवाट सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट के लिए 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट या अधिक के लिए 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, सस्ते ब्याज दरों पर बैंक ऋण की सुविधा भी दी जा रही है।

Advertisement
Show comments