अटेली में 30 साल पुराने अवैध-खोखों व दुकानों को हटाया, मची खलबली
अटेली कस्बे में बृहस्पतिवार को नये बस स्टैंड व व अनाज मंडी गेट के आस-पास 30 साल पुराने अवैध-खोखों, दुकानों को हटाया गया।
अटेली नगर पालिका ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इससे पहले लोगों को नोटिस भी दिये गये थे। इससे खोखा संचालकों व रेहड़ी संचालकों में खलबली मची रही। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से रोड के साथ अवैध खोखों के कारण वाहन चालकों का निकलना दूभर बना हुआ था। खोखा संचालकों ने स्वास्थ्य मंत्री को भी ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। रेहड़ी संचालकों व खोखा संचालकों का कहना है कि वो सड़क पर आ गये हैं। रेहड़ी संचालक दयाराम, पंकज कुमार, जावेद खान, नत्थूराम, महेंद्र, किशन पाल आदि ने बताया कि वह बस स्टैंड के आस-पास रेहड़ी, ठेला आदि लगा कर अपने परिवार को पाल रहे थे।
नगरपालिका सचिव प्रशांत पाराशर ने बताया कि रोड के साथ अवैध खोखों व अतिक्रमण से आम जनता काफी परेशान थी। कुछ दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे किये हुए थे।