Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑनलाइन निवेश के नाम पर 30 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल बरामद साइबर क्राइम थाना ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

आरोपियों के कब्जे से 3 मोबाइल बरामद

साइबर क्राइम थाना ने ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जिला जेल भेज दिया गया। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।

शहर निवासी आशीष ने शिकायत दर्ज कराई कि 14 अप्रैल 2025 को उसकी फेसबुक आईडी पर एक रिक्वेस्ट आई। इसे स्वीकार करने के कुछ दिन बाद फेसबुक मैसेंजर पर एक संदेश आया, जिसमें महिला ने अपना नाम हर्षिता बताया। इसके बाद उसने टेलीग्राम लिंक भेजा और ऑनलाइन सीएस मार्केट में निवेश करने पर मोटा मुनाफा मिलने का झांसा दिया।

Advertisement

आशीष ने आरोपिता के कहने पर 7 मई से 2 जून 2025 के बीच अलग-अलग खातों में कुल 30 लाख रुपये जमा कर दिए। साइबर क्राइम थाना के सहायक उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान आरोपियों की पहचान मालकपुर सरस नगर चौटाला खुर्द (मोहाली, पंजाब) निवासी बख्शीस सिंह और राजस्थान के ढ़ाकली नबीपुर (सीकर) निवासी अमरचंद के रूप में हुई।

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से गहन पूछताछ की जाएगी, जिससे अन्य संभावित धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा हो सकता है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमरचंद ने ऑनलाइन धोखाधड़ी में बैंक खाता इस्तेमाल करने के लिए बख्शीस सिंह के दो बैंक खातों को फ्रॉड करने के लिए अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस्तेमाल किया। पुलिस का कहना है कि इससे कई अन्य ऑनलाइन निवेश धोखाधड़ी के मामले भी उजागर हो सकते हैं।

Advertisement
×