ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बोचड़िया के गवर्नमेंट स्कूल के 3 विद्यार्थियों ने पास की सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा

मंडी अटेली, 23 मई (निस) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोचड़िया के 3 विद्यार्थी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण हुए। इनमें दो सगी बहने है। एक बालक जिला स्तरीय एनएमएमएस परीक्षा में प्रथम रहा था। ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी...
अटेली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोचड़ियां में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते शिक्षक। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 23 मई (निस)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोचड़िया के 3 विद्यार्थी सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण हुए। इनमें दो सगी बहने है। एक बालक जिला स्तरीय एनएमएमएस परीक्षा में प्रथम रहा था। ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी स्कूल के एक साथ तीन विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण होने पर शुक्रवार को विद्यालय स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल प्राचार्य अजीत सिंह यादव ने बताया कि उनके स्कूल के कक्षा नौवीं के विद्यार्थी पीयूष सोनी पुत्र सतीश, अंजली पुत्री सुनील कुमार व कक्षा छ के लिए वर्षा पुत्री सुनील कुमार ने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा उतीर्ण की है। प्राचार्य ने बताया कि कक्षा दसवीं का शत प्रतिशत तथा बारहवीं का भी परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा दसवीं में 10 मेरिट, बारहवीं में 13 मेरिट रही। कक्षा बारहवीं की छात्रा खुशी ने अटेली खंड में द्वितीय स्थान, कक्षा नौवीं की छात्रा प्रिया ने राज्य स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी में सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया। श्लोकोच्चारण के गीता जयंती महोत्सव में स्कूल की छात्राएं जिला स्तर पर दूसरे स्थान पर रही। वही कबड्ी के खेलों में जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में उप विजेेता रहे। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल के हिंदी अध्यापक धर्मेंद्र, सामाजिक अध्ययन के अध्यापक संदीप कुमार, निशा यादव, सोमेश्वर राव सहित सभी स्टॉफ सदस्य अपनी लग्न से कर्मठता से विद्यार्थियों को पढ़ाते है।

Advertisement

Advertisement