भूना के हनी ट्रैप मामले में दो भाइयों सहित 3 और गिरफ्तार
भूना पुलिस ने हनी ट्रैप कर ब्लैकमेलिंग के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में एक आरोपी महावीर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना भूना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि भूना के रिटायर्ड सूबेदार धीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि कुछ व्यक्तियों ने षड्यंत्र रचकर झूठे आरोप लगाए और उससे करीब साढ़े पांच लाख रुपये वसूल किए तथा उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने की धमकी दी। इस संबंध में शिकायतकर्ता ने पुलिस को एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाई थी। पुलिस ने जांच में आरोपियों के खिलाफ प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। अब गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में दो भाई हरपाल व कुलदीप तथा टेका राम शामिल हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।