ट्रेन में हमलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार
सोनीपत, 13 जून (हप्र)
अंबाला-दिल्ली रेलमार्ग पर ऊंचाहार एक्सप्रेस में सफर कर रहे सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनसे करीब 4 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं। उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
उत्तरप्रदेश के जिला रायबरेली के गांव सरायदीनो निवासी रोहित कुमार ने राजकीय रेलवे एसपी अंबाला के कार्यालय में शिकायत दी थी कि वह अपने भाई मोनू के साथ 24 मई को पानीपत रेलवे स्टेशन से ऊंचाहार एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए सवार हुए थे। रात करीब साढ़े 8 बजे ट्रेन सोनीपत स्टेशन पर रुकने के बाद चली तो कई बदमाश बोगी में घुस आए और मारपीट करना शुरू कर दिया था। उनके बड़े भाई बचाव में आए थे तो उन्हें गिराकर पीटा था। उनके भाई की जेब से 16 हजार रुपये लूट लिए थे। ट्रेन की गति कम होने पर बदमाश कूदकर भाग गए थे। उन्हें अस्पताल में उपचार दिया गया था। पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
मामले में एसआई महाबीर सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सरगना समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से जम्मू कश्मीर के बुढ़ा ब्राह्मणान हॉल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर-23 का रहने वाला समीपाल उर्फ सलारू, मूलरूप से यूपी के जिला बलिया के गांव नराव हॉल गोल मार्केट गोहाना रोड का रहने वाला राजकुमार उर्फ राजू व मूलरूप से कैथल के गांव ढींग हॉल कालूपुर सोनीपत का रहने वाला यशपाल है।
गैंग लीडर पर कई संगीन मुकदमे दर्ज
महाबीर सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार गैंग लीडर सलारू पर पहले भी दिल्ली, पंजाब व हरियाणा में लूट, डकैती, हत्या व हत्या की कोशिश के मामले दर्ज रहे हैं। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे के लिए ही इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने वारदात में प्रयुक्त चाकू को फेंक दिया था। उसे बरामद नहीं किया जा सका।