ऑनलाइन जॉब, ट्रेडिंग के बहाने हड़पे 3 लाख
हांसी (निस) :
ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब और ट्रेडिंग के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया है। मुनाफे का झांसा देकर युवक से 3 लाख की धोखाधड़ी की। पीड़ित संदीप सैनी ने बताया कि 12 अप्रैल को उन्हें एक अज्ञात नंबर से उसके व्हाट्सऐप पर पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज आया। उन्होंने उसमें रुचि दिखाई जिसके बाद उसके पास ऑनलाइन लिंक भेजा गया और 5-स्टार रेटिंग के बदले पैसे मिलने की बात कही गई। इसके बाद संदीप को मुनाफे का झांसा दिया। उसने अलग-अलग यूपीआई आईडी पर कई किस्तों में कुल 3 लाख 32 हजार 344 रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी। हर बार ठग नए-नए बहाने बनाकर राशि ट्रांसफर करवाते रहे। कभी अकाउंट फ्रिज होने का डर दिखाया गया तो कभी डबल पैसे रिफंड करने का झांसा दिया गया। संदीप ने जब देखा कि उन्हें कोई रकम वापस नहीं मिल रही है, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने 16 अप्रैल को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई और अब साइबर थाना हांसी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि उन्हें उनकी मेहनत की कमाई वापस मिल सके। पुलिस ने 10 जून को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।