ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कार पलटने से हुए हादसों में 3 गौसेवक गंभीर, पीजीआई रेफर

चरखी दादरी, 18 मई (हप्र) गांव छपार के समीप गौसेवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे इसमें सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल कर उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार...
चरखी दादरी के सिविल अस्पताल से घायल गौसेवकों को एंबुलेंस से पीजीआई ले जाते परिजन। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 18 मई (हप्र)

गांव छपार के समीप गौसेवकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे इसमें सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने डायल 112 पर कॉल कर उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। जानकारी अनुसार रविवार को कार सवार तीन गौ सेवक किसी काम से बरसाना की ओर जा रहे थे। गांव छपार व बरसाना के बीच हादसे में कितलाना निवासी चिंटू, निमड़ीवाली निवासी अनिकेत और छपार निवासी अमित गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों की उम्र करीब 18 साल है।

Advertisement

Advertisement