मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहर की सफाई व्यवस्था के लिए 3.61 करोड़ मंजूर

वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में लिया निर्णय
सोनीपत में बुधवार को नगर निगम कार्यालय में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की अध्यक्षता करते मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में शहर को दो जोन बांटकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए 3.61 करोड़ रूपये के बजट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। बैठक में तिरंगा लाइट और सेंट्रलाइज कंट्रोल एंड मॉनिटरिंग सिस्टम (सीसीएमएस) पैनल खरीदे जाने का निर्णय हुआ है।

बता दें कि शहर में सफाई का काम संभाल रही एजेंसी का टेंडर 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। ऐसे में काम प्रभावित न होने पाए, इससे पहले से ही 4 माह के लिए टेंडर लगाने का निर्णय लिया गया है। इसके संदर्भ में बुधवार को वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया। बैठक के उपरांत मेयर राजीव जैन ने बताया कि शहर को दो जोन में बांटकर सफाई का टेंडर अलग-अलग एजेंसी को दिया हुआ है। अगस्त 2024 में टेंडर का समय पूरा होने पर विभाग ने एक वर्ष की एक्सटेंशन दी हुई थी। यह समय भी 31 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। निगम ने नये टेंडर लगाने की मंजूरी मांगी हुई हैं, लेकिन अभी मंजूरी नहीं मिली है। निगम की ओर से चार महीने के लिए टेंडर लगाया जाएगा। जोन एक के लिए 1.47 करोड़ रुपये और जोन दो के लिए 2.14 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। बैठक में सफाई के लिए बजट को स्वीकृति दी गई है। अब निगम टेंडर लगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा, ताकि एक सितंबर से पहले प्रक्रिया पूरी कर एजेंसी से कार्य शुरू करवा सकें।

Advertisement

Advertisement