Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैश कलेक्शन एजेंट के सिर पर डंडा मार कर 3.52 लाख लूटे

सोनीपत, 29 मार्च (हप्र) बदमाश एक कैश कलेक्शन एजेंट पर हमला कर 3.52 रुपये लूट ले गए। वहीं, एक अन्य वारदात में कार सवार बदमाश बहालगढ़ रोड पर चालक से मारपीट कर इको छीन ले गए। बदमाशों के हमले में...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
सोनीपत, 29 मार्च (हप्र)
बदमाश एक कैश कलेक्शन एजेंट पर हमला कर 3.52 रुपये लूट ले गए। वहीं, एक अन्य वारदात में कार सवार बदमाश बहालगढ़ रोड पर चालक से मारपीट कर इको छीन ले गए। बदमाशों के हमले में घायल कैश कलेक्शन एजेंट को खानपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया। फिलहाल थाना राई और सेक्टर-27 पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पानीपत के गांव देहरा के रहने वाले रूपेश ने पुलिस को बताया कि वह आरएनएफआई के डिस्ट्रीब्यूटर नवीन के पास कैश कलेक्शन का काम करते है। वह रुपये एकत्रित कर उनको बैंक में जमा करता है। रूपेश का कहना है कि बीती रात को उसने पार्कर माल स्थित ब्लैंकिट स्टोर से 52,500 रुपये लिए थे। वहीं, उसके पास एक दिन पहले एकत्रित की गई नकदी भी थी। वह खेवड़ा स्थित एसबीआई बैंक के मैनेजर की छुट्टी होने की वजह से रुपये जमा नहीं करवा पाया।
वह स्कूटी पर जीटी रोड पर जिंदल यूनिवर्सिटी मोड़ के पास स्थित वीर भगत सिंह ढाबे के पास पहुंचा तो अचानक से बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। युवकों ने उसके सिर पर डंडे मारने शुरू कर दिए जिससे वह नीचे गिर गया। बचने के लिए वह स्कूटी को छोडक़र ढाबे की ओर भाग गया। इसी दौरान बदमाश उसकी स्कूटी लेकर भाग गए। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की तो स्कूटी कुछ दूरी पर मिल गई। बदमाश स्कूटी की डिग्गी में रखे 3.52 लाख रुपये ले गए। चोट लगने से घायल रूपेश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे खानपुर मेडिकल रेफर कर दिया गया।
सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची थी। कुछ दूरी पर ही पीडि़त की स्कूटी मिल गई। उसमें से रुपये गायब थे। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, और संभावित संदिग्धों की तलाश में जुटी है। जल्द ही बदमाशों का सुराग लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-एएसआई चांद सिंह, जांच अधिकारी, थाना राई
Advertisement
×