ऑनलाइन टास्क के नाम पर 3.40 लाख रुपये ठगे, एक गिरफ्तार
रेवाड़ी, 21 जून (हप्र)साइबर थाना रेवाड़ी पुलिस ने ऑनलाइन टास्क के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर 3.40 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव निजामपुर निवासी अजीत के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके दो दिन के रिमांड पर लिया है।
जांचकर्ता ने बताया कि गांव करावरा मानकपुर निवासी सचिन कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10 मई को उसके पास व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया था। इसमें ऑनलाइन टास्क से पैसा कमाने का ऑफर दिया गया था। टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर शुरुआत में उसे प्रीपेड टास्क करने पर कमीशन देने का लालच दिया गया।
कई ट्रांजेक्शन के जरिए उसने करीब 3 लाख 40 हजार रुपये उनके अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। इस पर पुलिस ने साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पता लगा कि साइबर ठगी में जिला महेंद्रगढ़ के गांव निजामपुर निवासी अजीत का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। जो आरोपी अजीत के खाते में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हुए थे। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को अजीत को गिरफ्तार कर लिया है।