अरूट जयंती पर 29 ने किया रक्तदान
चरखी दादरी (हप्र) पंजाबी सभा द्वारा शुक्रवार को सूर्यवंशी अरूट महाराज की जयंती पर प्रधान साहिल चराया की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहां रक्तदान शिविर में 29 युवाओं ने रक्तदान किया, वहीं चिकित्सकों की टीम ने...
चरखी दादरी में शुक्रवार को अरूट महाराज की जयंती पर आयोजित कैंप में रक्तदाताओं को बैज लगाते मुख्यातिथि। -हप्र
Advertisement
चरखी दादरी (हप्र)
पंजाबी सभा द्वारा शुक्रवार को सूर्यवंशी अरूट महाराज की जयंती पर प्रधान साहिल चराया की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहां रक्तदान शिविर में 29 युवाओं ने रक्तदान किया, वहीं चिकित्सकों की टीम ने 450 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए नि:शुल्क दवाइयां वितरित कीं। दादरी के आदर्श धर्मशाला में आयोजित अरूट महाराज की जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि नगर परिषद चेयरमैन बक्शी सैनी व वाइस चेयरमैन संदीप फोगाट ने शिरकत की। चिकित्सा शिविर व रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि डीएसपी धीरज कुमार ने बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमल तनेजा, आशा अनिल चुटानी, अंजली पाहवा, नीलम ग्रोवर, शिखा सलूजा, वंदना गाबा, रेखा सचदेवा, पार्षद विनोद वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×