शिविर में 283 यूनिट रक्त एकत्रित
सावन कृपाल रूहानी मिशन की रोहतक शाखा द्वारा आज गोहाना रोड स्थित कृपाल आश्रम में 29वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कुल 283 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मिशन से जुड़े श्रद्धालुओं व स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान मिशन की ओर से सभी रक्तदाताओं को फल, सैंडविच और जूस प्रदान किया गया, साथ ही उन्हें उचित खानपान संबंधी सलाह भी दी गई। लोगों को मिशन के सेवाकार्य, संत राजिन्दर सिंह महाराज की शिक्षाओं और मानव सेवा के महत्व की जानकारी भी दी गई।
मिशन के प्रवक्ता तरुण ने बताया कि मिशन के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह महाराज की प्रेरणा से सावन कृपाल रूहानी मिशन समय-समय पर पूरे देश में रक्तदान शिविर, नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन, मुफ्त स्वास्थ्य शिविर, विकलांगों को सहायता उपकरण वितरण, वोकेशनल ट्रेनिंग, तथा आपदा राहत सेवाएं संचालित करता है।