मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शिविर में 262 लाेगों की नेत्रजांच, 18 को मिला मोतियाबिंद

रोहतक, 20 अप्रैल (हप्र )गुरु अर्जुन देव के प्रकाश पर्व और भगत धन्ना जाट की जयंती पर रविवार को शिवाजी कॉलोनी स्थित श्री गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्धघाटन गुरुद्वारा प्रधान रजिंदर सिंह...
Advertisement
रोहतक, 20 अप्रैल (हप्र )गुरु अर्जुन देव के प्रकाश पर्व और भगत धन्ना जाट की जयंती पर रविवार को शिवाजी कॉलोनी स्थित श्री गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्धघाटन गुरुद्वारा प्रधान रजिंदर सिंह चितकारा ने किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एसपीएस भाटिया ने अपनी टीम के साथ 262 लोगों की आंखों की जांच की, जिनमें से 18 को मोतियाबिंद पाया गया।

खुराना आई सेंटर रोहतक की डायरेक्टर डॉ. इंदु खुराना ने कहा कि इनका ऑपरेशन एंबुलेंस देकर निशुल्क करवाया जाएगा। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. रमनीक भाटिया ने 52 लोगों के दांतों की जांच की। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. राज पुष्कर ने 26 लोगों की जाँच की, 8 के कानों में वैक्स पाई गई जिनकी मशीन से सफाई की गई। मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ रोहित अरोरा ने 22 लोगों की जांच की।

Advertisement

शिविर में चश्मे, दवाइयां, बीपी चेकअप निशुल्क किया गया. नीरज दुआ, जय वर्मा, राकेश शर्मा, विपिन, सिद्धार्थ, सहबाज खान, सोनू, अनिल, अमित, मनोज, पूजा, नितिन, राजू चावला ने विशेष योगदान दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments