Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में 165 करोड़ के 26 विकास कार्यों को मिली मंजूरी

मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गुरुग्राम में बृहस्पतिवार को वित्त एवं संविदा समिति की बैठक में भाग लेतीं मेयर राजरानी मल्होत्रा, निगम आयुक्त प्रदीप दहिया। -हप्र
Advertisement
नगर निगम गुरुग्राम की वित्त एवं संविदा समिति की बैठक मेयर राजरानी मल्होत्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों में प्रस्तावित 28 बड़े विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई, जिनमें से 26 परियोजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इन कार्यों पर लगभग 165 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बैठक में सभी प्रस्तावों पर समिति ने विस्तार से विचार-विमर्श किया और 28 को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की। इनमें वार्ड 17 में 2 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए 804.24 लाख रुपए, खेड़की दौला से सीही गांव तक सड़क निर्माण के लिए 463.55 लाख रुपए, बेगमपुर-खैटोला से बेहरामपुर रोड और एनएच-48 पर स्टॉर्म वाटर ड्रेन के लिए 658.37 लाख रुपए, दरबारीपुर में वाटर सप्लाई नेटवर्क बिछाने के लिए 296.79 लाख रुपए, सीही सीपीआर रोड तक सीवर लाइन व स्टॉर्म वाटर ड्रेन के लिए 598.57 लाख रुपए, मोहम्मदपुर ट्रक यूनियन से सीपीआर रोड तक लंबित सड़क कार्य के लिए 329.04 लाख रुपए, एमजी रोड से ओल्ड दिल्ली रोड तक सुंदर सिंह मार्ग मॉडल रोड निर्माण के लिए 571.30 लाख रुपए, 600 एमएम सीवर लाइन की मजबूती व रिहैबिलिटेशन के लिए 977.93 लाख रुपए, सेक्टर-14 में मॉडल रोड निर्माण के लिए 763.79 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।\B \Bमेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि निगम द्वारा स्वीकृत परियोजनाएँ शहर की आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगी और सीवर, जल निकासी, सड़कों तथा स्वच्छता से जुड़े मुद्दों का स्थायी समाधान प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि सभी स्वीकृत कार्यों को तय समय सीमा में उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाएगा।

शहर के विकास को मिलेगी नई दिशा : निगमायुक्त

Advertisement

निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम शहर में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। वित्त एवं संविदा समिति द्वारा स्वीकृत ये विकास परियोजनाएं गुरुग्राम के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नई दिशा देंगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, सीवरेज, जल निकासी, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ गति दी जा रही है, ताकि नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें। हर कार्य की निगरानी संबंधित इंजीनियरिंग डिवीजन द्वारा नियमित रूप से की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की देरी या तकनीकी समस्या को तुरंत दूर किया जा सके। बैठक में निगमायुक्त प्रदीप दहिया, समिति सदस्य पार्षद अनूप सिंह व सुंदर सिंह, चीफ इंजीनियर विजय ढाका, निगम सचिव एवं डीटीपी सिद्धार्थ खंडेलवाल, कार्यकारी अभियंता संदीप धूंधवाल, प्रदीप कुमार, प्रवीण राघव, सुंदर श्योराण, संदीप सिहाग, सचिन यादव तथा सहायक अभियंता मनोज अहलावत और मेयर के पति तिलक राज मल्होत्रा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
×