जींद में 2594 में से 2549 ने दी नीट परीक्षा, इंटरनेट की कम स्पीड से हुई परेशानी
जींद, 4 मई (हप्र)
रविवार को जींद में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा 5 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा हुई। इसमें 2594 अभ्यर्थियों में से 2549 अभ्यर्थी हाजिर रहे, जबकि 45 अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे।
सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई थी।
शहर के गोहाना रोड पर स्थित राजकीय कॉलेज में इंटरनेट की स्पीड कम होने के कारण बायोमीट्रिक में कुछ परेशानी हुई। यहां लगभग 6 बायोमीट्रिक मशीनें लगी थी, लेकिन इंटरनेट की स्पीड कम होने के कारण बार-बार बायोमीट्रिंग पंचिंग करनी पड़ रही थी। इससे विद्यार्थियों की लंबी लाइनें लग गई। इसके बाद कुछ का वहीं तो कुछ का अंदर जाकर वेरिफिकेशन करवाया गया। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान छात्राओं के कानों की बालियां और महिलाओं के मंगल सूत्र भी उतरवाए गए। परीक्षार्थी को मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। परीक्षा केंद्र के गेट पर परीक्षार्थियों की रोल नंबर स्लिप चस्पाई गई थी।
वहीं नीट परीक्षा को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की थी, जिसके तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित सभी फोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा अवधि के दौरान बंद रखने के आदेश भी दिए गए थे।
ऐसे में राजकीय पीजी कॉलेज के पास हुडा मार्केट में दुकानों को पुलिस कर्मियों ने बंद करवाया।
सीआरएसयू के परीक्षा केंद्र में 21 परीक्षार्थी रहे गैर हाजिर
सीआरएसयू में 21, राजकीय कॉलेज में 14, महिला कॉलेज में 10, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 और राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 16 अभ्यार्थी गैर हाजिर रहे। एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि शहर में नीट परीक्षा को लेकर 5 केंद्र बनाए गए थे। जिले में परीक्षा शांतिपूर्वक रही। परीक्षा शांतिपूर्वक करवाए जाने को लेकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
रोहतक (हप्र): रोहतक जिले में कुल 5184 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 5059 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि केवल 125 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए रोहतक में मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा , सिटी कोऑर्डिनेटर परमजीत कौर, डॉ. राहुल ऋषि, पुलिस अधीक्षक और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए पूरे दिन केंद्रों की सतत निगरानी की।
रेवाड़ी में 3778 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
रेवाड़ी (हप्र): रेवाड़ी में रविवार को आयोजित हुई एनटीए-नीट परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई। डीसी अभिषेक मीणा और एसपी हेमेंद्र मीणा ने जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अखिल भारतीय स्तर की इस परीक्षा में 62 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि नीट परीक्षा के लिए जिला में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा को पारदर्शी व सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए एनटीए द्वारा जारी गाईडलाइन की पालना करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी की गई। डीसी ने बताया कि जिला में कुल 3840 परीक्षार्थी में से 3778 उपस्थित रहे, जबकि 62 परीक्षार्थी नहीं आए। सेंटरों के आसपास धारा 163 लगाई गई थी।