Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिरसा में घग्गर पर 24 टीमें तैनात

सिरसा में घग्गर उफान पर है। पंजाब से आ रहे पानी ने तटबंध पर बसे गांवों के ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। वहीं बरसात से कई गांवों में जलभराव के कारण घरों की दीवारें व छते गिर गईं। हालांकि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में घग्गर के तटबंध पर बसे गांवों में निरीक्षण करते एसपी मयंक गुप्ता। -हप्र
Advertisement

सिरसा में घग्गर उफान पर है। पंजाब से आ रहे पानी ने तटबंध पर बसे गांवों के ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। वहीं बरसात से कई गांवों में जलभराव के कारण घरों की दीवारें व छते गिर गईं। हालांकि जान माल की कोई हानि नहीं है। एसपी मयंक गुप्ता ने नेजाड़ेला कलां, पनिहारी और ओट्टू सहित घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं डीसी शांतनु शर्मा भी लगातार नजर रख रहे हैं। सिंचाई विभाग की 24 टीमें घग्गर के तटबंधों की निगरानी में लगी हुई हैं। बुधवार को एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद पारस भागोरिया, तहसीलदार रानिया शुभम शर्मा सहित विभिन्न अधिकारियों ने घग्गर के तटबंधों और खरीफ चैनलों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। घग्गर के जलस्तर को लेकर तटबंधों को और मजबूत करने का काम भी किया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की मदद से मिट्टी डलवाई जा रही है। घग्गर के जलस्तर की बात करें तो शाम चार बजे सरदूलगढ़ प्वाॅइंट पर 35,100 क्यूसेक तो ओटू वियर डाउन स्ट्रीम में 19 हजार क्यूसेक पानी चल रहा है। एसपी मयंक गुप्ता ने सभी थानों के इंचार्जों से तटबंधों की सुरक्षा और निगरानी के संबंध में निर्देश दिये।

Advertisement
Advertisement
×