प्रदेश के 2200 तालाबों का किया जा चुका सौंदर्यीकरण : कृष्ण पंवार
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रथम चरण में 2200 ग्रामीण तालाबों का सौन्दर्यकरण किया जा चुका है, जिनका लोकार्पण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 15 अगस्त को करेंगे। उन्होने कहा कि ग़ैरभाजपा सरकारों में नौकरियों में दलाली, रिश्वतखोरी तथा सिफारिश का बोलबाला था। भाजपा की सरकार ने इस कुप्रथा को खत्म किया है। कैबिनेट मंत्री ने गांव में सामुदायिक हाल के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि जींद से पानीपत की सड़क के पुनर्निर्माण पर लगभग 184 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। जिला पानीपत के दरियापूर गांव से पानीपत तक सड़क चार मार्गीय बनेगी तथा दरियापुर से सफ़ीदों-जींद तक इसे 10 फुट चौड़ा किया जाएगा और इसकी टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर ली जाएगी। इस अवसर पर जिला प्रधान तेजेंद्र ढूल, महामंत्री जितेन्द्र रोढ़, जसमेर रजाना, सरंपच सुरेश जागलान, जींद के मनोनित पार्षद रामेहर ठेकेदार, जिला परिषद के सीईओ अनिल कुमार दून, बीडीपीओ नरेश शर्मा उपस्थित रहे।