Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नेत्र एवं मल्टीस्पेशलिटी शिविर में 210 मरीजों की जांच

जरूरतमंदों के लिए वरदान तो स्वास्थ्य के प्रति सचेत करते हैं कैंप : डाॅ. रूपेंद्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में रविवार को मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए चिकित्सक। -हप्र
Advertisement

श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी रामानंद जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वामी श्री मंगलानंद जी महाराज एवं समस्त साध-संगत श्री संत आश्रम चांग के द्वारा रविवार को गांव चांग में नि:शुल्क नेत्र जांच एवं नि:शुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया। शिविर में पीजीआईएमएस रोहतक से डा. एसपी यादव व डा. हंसराज, ईएनटी सर्जन डा. रूपेंद्र कुमार रंगा, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एडवीन, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी शाहाबाद मारकंडा डा. राज सिसोदिया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. सरोज रंगा, नागरिक अस्पताल से डा. प्रदीप कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राहुल गोयल, छाती रोग विशेषज्ञ डा. कुलदीप सैनी, अंंचल अस्पताल से सर्जन डा. कुमार, दंत चिकित्सक डा. सुनील कुमार ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान 210 मरीजों की शुगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गईं। चांग स्थित संत आश्रम के मंगलाराम महाराज ने कहा कि परोपकार ही सबसे बड़ा पुण्य है। हर व्यक्ति को परोपकार व समाजिक कार्यों में आगे आना चाहिए। इसके साथ ही जरूरतमंदों की सेवा भी करनी चाहिए। इस दौरान रोहतक पीजीआई के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष एसपीएस यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लगने वाले इस प्रकार के स्वास्थ्य कैंप वरदान साबित हो रहे हैं। इस प्रकार के कैंपों में हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए और शिविरों के लाभ उठाने चाहिए।

इस मौके पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एडवीन व ईएनटी सर्जन डा. रूपेंद्र कुमार रंगा सहित अन्य चिकित्सकों ने कहा कि नागरिकों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का आह्वान करते हुए कहा कि यदि छोटी बीमारियों का समय पर उपचार करवा लिया जाए तो नागरिक बड़ी शारीरिक व आर्थिक परेशानियों से बच सकते है।

Advertisement

Advertisement
×