जींद में 75 केंद्रों पर 21 हजार अभ्यर्थी देंगे सीईटी परीक्षा
जींद, 14 जुलाई (हप्र)
सीईटी को लेकर जींद जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 26 और 27 जुलाई को होने वाली इस राज्यस्तरीय परीक्षा में जिले के 75 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 21 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। सोमवार को उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीसी ने स्पष्ट कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को कोई असुविधा न हो, इसके लिए समय रहते सभी प्रबंध पूरे कर लिए जाएं।
बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि डिवीजन-वार परीक्षा केंद्रों की सूची शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए ताकि सुचारु योजना के तहत व्यवस्थाएं की जा सकें। डीसी ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को स्थानीय स्तर पर रुकने की आवश्यकता होगी, उनके लिए ठहराव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेंद्र सिंह, आरटीए सचिव गिरीश, सीटीएम डॉ. आशीष देशवाल, डीईईओ सुभाष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला महेंद्रगढ़ में होंगे सीईटी के 72 परीक्षा केंद्र
नारनौल (हप्र):
आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में परीक्षा के सुचारु और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। एडीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला महेंद्रगढ़ में कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 42 केंद्र महेंद्रगढ़ तथा 30 केंद्र नारनौल में हैं। बैठक के दौरान एडीसी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में नगराधीश मंजीत कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।