ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शोरी क्लॉथ मार्केट में लगाए जाएंगे 20 और अग्निशामक यंत्र : प्रधान

रोहतक, 29 अप्रैल (हप्र) एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में शुमार शोरी क्लॉथ मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मार्केट में सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने व आग से...
Advertisement

रोहतक, 29 अप्रैल (हप्र)

एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट में शुमार शोरी क्लॉथ मार्केट के प्रधान गुलशन ईशपुनियानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में मार्केट में सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने व आग से सुरक्षा के लिये 20 नये अग्निशामक सिलेेंडर लगवाने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से तुंरत पास कर दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 नये अग्निशामक सिलेंडर अगले सप्ताह लगा दिये जायेंगे। अब मार्केट में 20 नये तथा 80 पहले से लगे हुये सिलेंडर होने से सुरक्षा बढ़ेगी।

Advertisement

ईशपुनियानी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए पूरे हरियाणा के हर शहर में मुख्य बाजारों के नजदीक छोटी फायर ब्रिगेड की गाड़ी हर हाल में खड़ी करनी चाहिए। आग की घटनाओं को देखते हुए रोहतक में भी एक फायर ब्रिगेड की छोटी गाड़ी भिवानी स्टैंड पर तथा दूसरी गाड़ी मॉडल टाउन डी पार्क के नजदीक अवश्य खड़ी करनी चाहिए।

इस अवसर पर विनीत जैन, ईश्वर आहुजा, ओमप्रकाश गर्ग, सुरेश सिंगल, ईश्वर गुप्ता, संजय परूथी,, यशपाल अरोड़ा, कमल परूथी, मोरारी लालजी, मुकन्द लाल जी,विरेन्द्र कुमार, हरीश ईशपुनियानी, असीम सिंधवानी, गौरव जैन पंकज मिगलानी, रविन्द्र बंसल, सुनील मलिक, हरीश अरोड़ा,सतीश गर्ग विरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।

Advertisement