मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रोहतक मेयर टिकट के लिए भाजपा के 20 नेता लाइन में

रोहतक, 7 फरवरी (हप्र) रोहतक नगर निगम के चुनाव में भाजपा के 20 नेताओं ने रोहतक नगर निगम के मेयर पद के लिए आवेदन किया है, जबकि 22 वार्डों से 146 दावेदारों ने पार्षद के लिए आवेदन किया है। भाजपा...
Advertisement

रोहतक, 7 फरवरी (हप्र)

रोहतक नगर निगम के चुनाव में भाजपा के 20 नेताओं ने रोहतक नगर निगम के मेयर पद के लिए आवेदन किया है, जबकि 22 वार्डों से 146 दावेदारों ने पार्षद के लिए आवेदन किया है। भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव में कलानौर से टिकट मांग रहे ज्यादातर नेता रोहतक मेयर के टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रोहतक मेयर के टिकट के चाहवानों में एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से लेकर जिला कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व पार्षद, पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी, रोहतक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन भी शामिल हैं।

Advertisement

कलानौर से पूर्व विधायक रहीं सरिता नारायण ने भी मेयर के टिकट के लिए दावेदारी ठोकी है। कलानौर से तीन बार विधानसभा चुनाव हार चुके भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार वाल्मीकि भी मेयर के टिकट पर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। राम अवतार वाल्मीकि 2019 का चुनाव हारने के बाद रोहतक छोड़कर अम्बाला की राजनीति में सक्रिय हो गए थे। गत चुनाव में कलानौर से विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अमरजीत सिंह, रोहतक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बागड़ी, अजय खुंडिया, भाजपा जिला महामंत्री सुखबीर चंदेलिया, डॉ. अशोक रंगा, नरेश खुंडिया, जॉनी सरोहा, सुरेश किराड, सुनीता भाटिया, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह कलिंगा, राजेश कुमार, अनिल कलसन, अंकुश विद्यु, तारावती चाहर, नरेश गहलोत, गीता व ज्योति किराड ने टिकट के लिए आवेदन किया है।

अमरजीत सिंह कलानौर से विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लेकर मैदान में आए थे। अमरजीत सिंह को उम्मीद है कि इस बार मेयर का टिकट उनके हाथ आ सकता है।

Advertisement
Show comments