Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रोहतक मेयर टिकट के लिए भाजपा के 20 नेता लाइन में

रोहतक, 7 फरवरी (हप्र) रोहतक नगर निगम के चुनाव में भाजपा के 20 नेताओं ने रोहतक नगर निगम के मेयर पद के लिए आवेदन किया है, जबकि 22 वार्डों से 146 दावेदारों ने पार्षद के लिए आवेदन किया है। भाजपा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 7 फरवरी (हप्र)

रोहतक नगर निगम के चुनाव में भाजपा के 20 नेताओं ने रोहतक नगर निगम के मेयर पद के लिए आवेदन किया है, जबकि 22 वार्डों से 146 दावेदारों ने पार्षद के लिए आवेदन किया है। भाजपा की ओर से विधानसभा चुनाव में कलानौर से टिकट मांग रहे ज्यादातर नेता रोहतक मेयर के टिकट के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रोहतक मेयर के टिकट के चाहवानों में एससी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से लेकर जिला कार्यकारिणी के सदस्य, पूर्व पार्षद, पूर्व मंत्री व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी, रोहतक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन भी शामिल हैं।

Advertisement

कलानौर से पूर्व विधायक रहीं सरिता नारायण ने भी मेयर के टिकट के लिए दावेदारी ठोकी है। कलानौर से तीन बार विधानसभा चुनाव हार चुके भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामअवतार वाल्मीकि भी मेयर के टिकट पर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं। राम अवतार वाल्मीकि 2019 का चुनाव हारने के बाद रोहतक छोड़कर अम्बाला की राजनीति में सक्रिय हो गए थे। गत चुनाव में कलानौर से विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार रहे पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी अमरजीत सिंह, रोहतक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश बागड़ी, अजय खुंडिया, भाजपा जिला महामंत्री सुखबीर चंदेलिया, डॉ. अशोक रंगा, नरेश खुंडिया, जॉनी सरोहा, सुरेश किराड, सुनीता भाटिया, एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष शमशेर सिंह कलिंगा, राजेश कुमार, अनिल कलसन, अंकुश विद्यु, तारावती चाहर, नरेश गहलोत, गीता व ज्योति किराड ने टिकट के लिए आवेदन किया है।

Advertisement

अमरजीत सिंह कलानौर से विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस लेकर मैदान में आए थे। अमरजीत सिंह को उम्मीद है कि इस बार मेयर का टिकट उनके हाथ आ सकता है।

Advertisement
×