मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जेल लोक अदालत में 2 को किया अंडरगोन

जींद, 7 मई (हप्र) जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं जींद की सीजेएम मोनिका ने बुधवार को जिला जेल में लोक अदालत लगाई। जेल लोक अदालत में 5 मामले...
जींद की जेल में कैदियों के केस की सुनवाई करती सीजेएम मोनिका। -हप्र
Advertisement

जींद, 7 मई (हप्र)

जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं जींद की सीजेएम मोनिका ने बुधवार को जिला जेल में लोक अदालत लगाई। जेल लोक अदालत में 5 मामले विचाराधीन रखे गए। इनमें से 2 मुकदमों को अंडरगोन किया गया। अगर विचाराधीन बंदी पर कोई और मुकदमा नहीं हो तो उन 2 बंदियों को रिहा करने का आदेश पारित किया गया। सीजेएम ने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कैदियों, हवालातियों को उनके केसों में आ रही मुश्किलों को सुना व समस्याओं के समाधान को लेकर जानकारी दी। सीजेएम ने जेल में बंद कैदियों से अपील की कि यदि किसी व्यक्ति को अपने केस की पैरवी करने के लिए वकील की जरूरत है, तो वह मुफ्त कानूनी सेवाओं के लिए प्राधिकरण के अधीन वकील की सेवाएं ले सकते हैं। इस सम्बन्ध में लिखित दरखास्त जेल प्रशासन के माध्यम से या न्याय रक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में भेजनी होती है।

Advertisement

रोहतक में 2 बंदी रिहा

रोहतक (निस) :

जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलशन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की अध्यक्षता में जिला जेल परिसर में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस जेल लोक अदालत में सीजेएम ने दो मुकदमों की सुनवाई के दौरान दो बंदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए। इन बंदियों को जेल से रिहा कर दिया गया।

Advertisement