पुलिस के साथ फायरिंग में 2 बदमाश घायल, पीजीआई में भर्ती
कलानौर के गांव निगाना के पास पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गये। उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया
गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों ने शराब का ठेका लूटने की वारदात को अंजाम दे रखा था और अब दोनों किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में घूम रहे थे। पुलिस का कहना है कि पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।
बुधवार शाम को पुलिस टीम को सूचना मिली कि बदमाश सोमबीर व सुमित गांव निगाना के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे है। सूचना के आधार पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरु
कर दी।
इसी दौरान पुलिस टीम ने बाइक सवार दो युवकांे को रुकने का इशारा किया तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो दोनों युवकांे के पैर में गोली लगी और वह मोटरसाईकिल से गिर गए। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान बदमाश सुमित व सोमबीर के रुप में हुई। पुलिस ने दोनों घायल को पीजीआई में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों को पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी।