ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद में पीटकर हत्या के मामलों में 2 की मौत

जींद, 24 जून (हप्र) सोमवार रात लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की दो मामले सामने आये। दो गुटों में हुई लड़ाई में भिड़ताना गांव में रणधीर की पीट कर हत्या कर दी गई। रणधीर के भतीजे शिव ने कहा कि नरेश,राजेश...
Advertisement

जींद, 24 जून (हप्र)

सोमवार रात लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या की दो मामले सामने आये। दो गुटों में हुई लड़ाई में भिड़ताना गांव में रणधीर की पीट कर हत्या कर दी गई। रणधीर के भतीजे शिव ने कहा कि नरेश,राजेश और 8 अन्य ने उसके ताऊ की लाठियों से पीट कर हत्या कर दी। शिवकुमार ने बताया कि उसके ताऊ रणधीर का झगड़ा जयभगवान के साथ हुआ। सोमवार रात गाड़ी में कई युवक आए। इन लड़कों के पास लाठी, डंडे और अवैध हथियार थे। मकान की दीवार कूदकर यह लोग उनके घर में घुसे। सभी लड़के अपना मुंह कपड़े से बांधे हुए थे। इन लोगों ने हमला कर दिया और उसके ताऊ रणधीर और उसके पिता रणबीर को चोट मारी। हमले में रणधीर की मौत हो गई।

Advertisement

दूसरी घटना में नरवाना के पटेल नगर निवासी 40 वर्षीय राजू की उचाना के सफाखेड़ी गांव के पास कुछ लोगों ने पीटकर हत्या कर दी। राजू के चचेरे भाई दिनेश ने बताया कि राजू साथियों के साथ सोमवार शाम सफाखेड़ी गांव में ट्यूबवेल पर नहाने के लिए गया था। जब ये लोग कच्चे रास्ते से नरवाना की तरफ आ रहे थे, तो दूसरी गाड़ी से उनका रास्ता रोका गया। गाड़ी से राजू को उतारा और उस पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

Advertisement