सड़क हादसे में कार सवार 2 दोस्तों की मौत, 2 घायल
रोहतक, 25 फरवरी (निस)
कलानौर स्थित खैरडी टोल के पास ट्राले व कार के बीच टक्कर में कार सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में ट्राला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कार सवार चारों दोस्त वैष्णो देवी से वापस राजस्थान जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, राजस्थान के भीलवाड़ा के गांव बेरीसाल निवासी सुरेंद्र अपने दोस्तों भीलवाड़ा के गांव गिरधरपुरा निवासी प्रेमशंकर, जिला चित्तौड़गढ़ के पिपलधा निवासी रवि, भीलवाड़ा के गांव बेरीसाल निवासी कमलेश के साथ वैष्णो देवी गए हुए थे। जब वह वापस लौट रहे थे तो गांव खैरडी के पास टोल पर उनकी गाड़ी एक ट्राले से टकरा गयी। जिससे कार में सवार रवि और कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुरेंद्र व प्रेमशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज
कर लिया है।