ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

2.638 किलो अफीम समेत 2 नशा तस्कर काबू

डबवाली (निस) : सीआईए डबवाली ने भारतमाला पुल के नीचे गांव शेरगढ़ से 2.638 किलो अफीम समेत 2 अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को काबू किया। आरोपियों की पहचान दिनेश पुत्र रत्न वासी गांव पलसिया तहसील सिंगोली जिला नीमच मध्य प्रदेश व...
Advertisement

डबवाली (निस) :

सीआईए डबवाली ने भारतमाला पुल के नीचे गांव शेरगढ़ से 2.638 किलो अफीम समेत 2 अन्तर्राज्यीय नशा तस्करों को काबू किया। आरोपियों की पहचान दिनेश पुत्र रत्न वासी गांव पलसिया तहसील सिंगोली जिला नीमच मध्य प्रदेश व जसवीर उर्फ जस्सी पुत्र दर्शन सिंह वासी गांव ढाबां जिला हनुमानगढ़ के रूप में हुई है। बरामद अफीम की बाजार कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। एएसपी रमेश कुमार ने बताया कि सिटी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों दिनेश व जसवीर उर्फ जस्सा के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया। आरोपी जसवीर उर्फ जस्सा के विरुद्ध के थाना संगरिया, थाना फिरोजपुर व थाना कोतवाली बठिंडा में 5 मुकद्दमे दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement