मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवक के अपहरण के आरोप में 2 भाई काबू

थाना भुना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के आरोप में सिरसा के 2 सगे भाई अशोक कुमार व अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। थाना भुना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि दहमन निवासी लक्ष्मण दास ने शिकायत दर्ज...
Advertisement

थाना भुना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरण के आरोप में सिरसा के 2 सगे भाई अशोक कुमार व अनिल कुमार को गिरफ्तार किया है। थाना भुना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि दहमन निवासी लक्ष्मण दास ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनका पुत्र विजेन्द्र यादव अपने ड्राइवर सुशील कुमार के साथ कार में चंडीगढ़ से घर आ रहा था।विजेन्द्र की पत्नी से उनकी अंतिम बार शाम ढाई बजे बात हुई थी, लेकिन कुछ देर बाद विजेन्द्र और ड्राइवर दोनों के फोन स्विच ऑफ हो गए और तब से फोन बंद आ रहे हैं।शिकायतकर्ता ने आशंका जताई कि विजेन्द्र का कुछ लोगों से पैसों का लेन-देन चल रहा था और पहले भी सिरसा क्षेत्र के कुछ युवक उनके घर आकर धमकी दे चुके थे। उन्होंने उन्हीं लोगों द्वारा अपहरण की आशंका जताई थी। शिकायत के आधार पर थाना भुना में 30 अगस्त को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments