प्लाॅट की रजिस्ट्री के लिए पैसे मांगने के आरोप में बिल्डर समेत 2 गिरफ्तार
फतेहाबाद, 20 मई (हप्र)
आर्थिक अपराध शाखा ने अल्फा इंटरनेशनल सिटी में प्लाॅट की रजिस्ट्री करवाने की एवज में जबरन वसूली करने के मामले में कंपनी के मालिक समेत 2 आरोपियों को काबू किया है। जिन्हें बाद में थाने में जमानत दे दी गई। पकड़े गए आरोपी सीए संतोष अग्रवाल निवासी सेक्टर-6 द्वारका, नई दिल्ली व कमल कुमार नागपाल निवासी कृष्णा नगर, जगतपुरी, दिल्ली हैं। आर्थिक अपराध शाखा के इंचार्ज निरीक्षक यादविंदर ने बताया कि थाना शहर पुलिस ने 6 अप्रैल को सेक्टर-3 निवासी कपिल बांगा की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसके पिता शाम लाल बांगा ने 2010 में अल्फा इंटरनेशनल सिटी में 500 गज एक प्लाॅट खरीदा था। एग्रीमेंट के अनुसार पिता ने समय पर सारी किश्तें भर दी थीं। बाद में जब उन्होंने रजिस्ट्री उनके नाम करवाने को कहा तो अधिकारी ने कहा कि अभी अल्फा की जमीन पर केस चल रहा है। जैसे ही उसका निर्णय हो जाएगा, प्लाॅट की रजिस्ट्री करवा देंगे। लेकिन रजिस्ट्री के समय कंपनी अधिकारियों ने केस, कम्पलीशन सर्टिफिकेट न मिलने व कोरोना आदि का बहाना लगाना शुरू कर दिया। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि अल्फा इंटरनेशनल सिटी के प्लाॅट की रजिस्ट्रियां हो रही हैं, लेकिन कंपनी मालिक संतोष अग्रवाल समेत अधिकारी उन्हें टालते रहे। मार्च 2024 में उसने कंपनी को लीगल नोटिस भेजा, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बाद में ई-दिशा केन्द्र में मिले कमल अग्रवाल ने रजिस्ट्री करवाने की एवज में 20 लाख की मांग करवाते हुए कहा कि यह पैसा संदीप आहूजा प्रॉपर्टी डीलर के पास जमा करवा दें। उसने कहा कि रजिस्ट्री करवानी है तो यह पैसे देने होंगे। नहीं तो वह न तो डिमांड लेटर देंगे और न ही कोई रसीद। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने कमल नागपाल व संतोष अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को शामिल तफ्तीश कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।