Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक करोड़ की ठगी में 2 गिरफ्तार

रोहतक, 20 जून (निस) शेयर मार्किट में निवेश का झांसा देकर करीब सवा करोड़ की ठगी करने के मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने मुबंई व पूणे से गिरफ्तार किया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

रोहतक, 20 जून (निस)

शेयर मार्किट में निवेश का झांसा देकर करीब सवा करोड़ की ठगी करने के मामले में पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पुलिस ने मुबंई व पूणे से गिरफ्तार किया है और उन्हें अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को नौ दिन के रिमांड पर भेज दिया, पुलिस आरोपियों को पूछताछ कर रही है। प्रभारी थाना साइबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सेक्टर 2 निवासी निवासी बुधराम की शिकायत दी थी कि पिछले साल छह नवंबर को कीर्ति गुप्ता के नाम से कॉल आया, जिसने अपने आप को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटी लिमिटेड का प्रतिनिधि बताया और कहा कि उनकी कम्पनी शेयर मार्केट मे निवेश करावकर ज्यादा मुनाफा देने का काम करती है। कीर्ति ने बुधराम को वीआईपी इंस्टीटयूशनल ट्रेडिंग अंकाउट खुलवाने के लिये कहा। उन्होने फॉर्मेट पर बुधराम की निजी जानकारी लेकर खाता खोलकर रुपये जमा करवाने की डिटेल भेजनी शुरु कर दी। बुधराम ने उनके द्वारा खोले गये अंकाउंट मे 2,66,500 आईपीओ अलोट कर दिये, जिनकी कीमत 3,12,15,600 रुपये बताई गई।

Advertisement

Advertisement
×