फौजी के घर में चोरी करने के 2 आरोपी काबू
भिवानी (हप्र) एंटी व्हीकल स्टाफ ईशरवाल की टीम ने गांव रोढ़ा में एक फौजी के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए...
Advertisement
भिवानी (हप्र)
एंटी व्हीकल स्टाफ ईशरवाल की टीम ने गांव रोढ़ा में एक फौजी के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गांव रोढ़ा निवासी सचिन व अजय के रूप में हुई है। गांव रोढ़ा निवासी एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसके पति फौज में कार्यरत है। वह अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान 21 जून 2025 की रात को चोर उसके घर में घुसकर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करके ले गए। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4,700 रुपए बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ दोनों को एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करेगी।
Advertisement
Advertisement
×