मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर पालिका की दुकानों में काबिज दुकानदारों के पास अटके 2.75 करोड़

कनीना, 19 अप्रैल (निस) कनीना नगर पालिका के अंतर्गत 629 दुकानें हैं। इनसे होने वाली आमदनी विकास कार्यों पर खर्च की जाती है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 5-6 वर्षों से दुकानदारों का नियमित रूप से किराया न...
Advertisement

कनीना, 19 अप्रैल (निस)

कनीना नगर पालिका के अंतर्गत 629 दुकानें हैं। इनसे होने वाली आमदनी विकास कार्यों पर खर्च की जाती है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि पिछले 5-6 वर्षों से दुकानदारों का नियमित रूप से किराया न देने से 31 मार्च, 2025 तक 2,75,84,490 रुपये की राशि अटक गई है। इससे विकास कार्य प्रभावित हो गए हैं। इन दुकानों में 62 दुकानों पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा हक जताया जा रहा है जिस पर अभी तक फैसला नहीं हो सका है जबकि हाल ही में हुई पैमाइश में 8 दुकानें बिजली निगम कार्यालय की भूमि चिन्हित हुई हैं। विदित रहे कि नगरपालिका कनीना के पास 2878 कनाल भूमि है जिसमें से 335 कनाल भूमि कृषि योग्य है जिसे प्रतिवर्ष बोली पर छोड़ा जाता है। करीब 480 कनाल भूमि पर अवैध कब्जे किए हुए हैं। जिन्हें छुड़वाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका चेयरपर्सन रिंपी कुमारी ने बताया कि अवैध कब्जों को हटवाने के लिए सब डिविजनल, जिला स्तरीय एवं हाई कोर्ट में 45 केस विचाराधीन हैं।

Advertisement

मानसून से पहले होगी जोहड़ों की सफाई : रिंपी कुमारी

चेयरपर्सन डाॅ. रिंपी कुमारी ने बताया कि मानसून से पहले सीवरेज, नालों एवं जोहड़ों की सफाई करवाई जाएगी। इससे निचले स्थानों पर जमा होने वाले बरसाती पानी से आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एक जोहड़ का छटाईं कार्य शुरू किया जा चुका है। इन जोहड़ों की शीघ्र की पैमाइश करायी जाएगी और पानी सूखने के बाद उनकी रिटेनिंग वाॅल भी बनाई जाएगी।

Advertisement
Show comments