ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जींद में दो गांवों में 17 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जली

फायर ब्रिगेड की मदद से आग को फैलने से रोका
जींद के राजपुरा गांव में गेहूं के खेतों में लगी आग। -हप्र
Advertisement
जींद, 20 अप्रैल (हप्र)शनिवार रात और रविवार को जींद के इंटल खुर्द और राजपुरा भेण गांवों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। इसमें लगभग 17 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। राजपुरा गांव के नरेंद्र ने 6 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर उसमें गेहूं की खेती की थी। रविवार को उसकी फसल में आग लग गई। इसी गांव के बिल्लू की 4 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल भी आग की भेंट चढ़ गई।

राजपुरा के किसान भीष्म की साढ़े 4 एकड़ और इंटल खुर्द में रामकिशन की लगभग 2 एकड़ में और बलबीर की एक एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। खेतों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची, जिनकी मदद से आग को और ज्यादा फैलने से रोका गया। गेहूं के खेतों में आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

Advertisement

इससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रवक्ता रामराजी ढुल ने सरकार से मांग की है कि पहले बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से तथा अब आग से खेतों में खड़ी फसलों को हुए नुकसान की भरपाई तुरंत की जाए। प्रभावित किसानों को सरकार उचित मुआवजा तुरंत दे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news