सिंगापुर भेजने के नाम पर 17.70 लाख ठगे, पिता-पुत्र गिरफ्तार
सिरसा, 15 जनवरी (हप्र) नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने अली मोहम्मद निवासी एक युवक को स्टडी वीजा के लिए सिंगापुर भेजने के नाम पर 17 लाख 70 हजार 120 रुपए की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए अरनियांवाली...
Advertisement
सिरसा, 15 जनवरी (हप्र)
नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने अली मोहम्मद निवासी एक युवक को स्टडी वीजा के लिए सिंगापुर भेजने के नाम पर 17 लाख 70 हजार 120 रुपए की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए अरनियांवाली निवासी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेश कुमार व उसके पिता तुलछा राम निवासी गांव अरनियांवाली थाना नाथूसरी चौपटा जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों नरेश कुमार व उसके पिता तुलछा राम को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा तथा ठगी की राशि बरामद की जाएगी।
Advertisement
उसके अन्य साथियों के पते-ठिकाने मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
×

