पेयजल सप्लाई के 16 अवैध कनेक्शन काटे
फतेहाबाद, 1 जुलाई (हप्र) शहर के वार्ड नंबर 8 के अशोक नगर में पेयजल सप्लाई न पहुंचने की बार-बार शिकायतें आने पर मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग की टीमें अशोक नगर पहुंची। विभाग की टीमों ने अशोक नगर में जल सरंक्षण...
फतेहाबाद, 1 जुलाई (हप्र)
शहर के वार्ड नंबर 8 के अशोक नगर में पेयजल सप्लाई न पहुंचने की बार-बार शिकायतें आने पर मंगलवार को जनस्वास्थ्य विभाग की टीमें अशोक नगर पहुंची। विभाग की टीमों ने अशोक नगर में जल सरंक्षण अभियान के तहत पेयजल कनेक्शन से 16 जगहों पर सब्जी व हरा चारा लगा पाया। जनस्वास्थ्य विभाग के सलाहकार शर्मा चंद लाली ने बताया कि ऐसे 16 कनेक्शन काटे गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी शहरों में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की टीमों को लगाकर घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है, उनके कनेक्शन तुंरत प्रभाव से काटे जा रहे हैं। इसके साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है, जिनके बिल बकाया हैं, उनको भी नोटिस दिया जाएगा। यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो उनके भी कनेक्शन काटे जायेंगे, ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता सतपाल रोज ने बताया कि जिन्होंने भी पेयजल सप्लाई पर हरा चारा, सब्जी लगा रखी थी , उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटते हुए सब्जी और हरा चारा को भी उखड़वाया गया। यह अभियान जिले के सभी शहरों के साथ सभी ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा ताकि सभी को स्वच्छ जल मुहैया करवाया जा सके।

