विधायक कादियान के साथ 1400 प्रतिभागियों ने लगाई चार किमी की दौड़
रन फॉर यूनिटी को लेकर युवाओं ने दिखाया जोश
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर बृहस्पतिवार को जैन कॉलेज, रोटरी क्लब ऑफ सेंट्रल और देवा सोशल डेवलपमेंट सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान और रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अमिता महेंदु्र मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी जोन डीसीपी प्रबीना पी. और एसडीएम प्रवेश कादियान उपस्थित रहे।
दौड़ की शुरुआत जैन कॉलेज से हुई और समापन राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, नगर पालिका रोड पर हुआ। कार्यक्रम में करीब 20 स्कूलों, कॉलेजों और संस्थाओं के 1400 छात्र-छात्राओं और युवाओं ने भाग लिया, जिनमें एक हजार से अधिक महिलाएं व छात्राएं शामिल थीं। सभी प्रतिभागियों ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारों के साथ लगभग चार किलोमीटर की दौड़ लगाई।
विधायक देवेंद्र कादियान ने मशाल जलाकर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में उन्होंने भाग लेने वाले संस्थानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने की अपील की।
