मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्थापना दिवस पर 130 लोगों ने किया रक्तदान

बरवाला जनसेवार्थ ट्रस्ट के 5वें स्थापना दिवस पर रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भवन लोकार्पण, पौधा वितरण समारोह एवं रक्तदान शिविर प्रमुख आकर्षण रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हवन-यज्ञ से किया। इसके उपरांत आयोजित...
बरवाला में जनसेवार्थ ट्रस्ट के लोकार्पण पर उपस्थित सदस्य। -निस
Advertisement

बरवाला जनसेवार्थ ट्रस्ट के 5वें स्थापना दिवस पर रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भवन लोकार्पण, पौधा वितरण समारोह एवं रक्तदान शिविर प्रमुख आकर्षण रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक रीति-रिवाजों के साथ हवन-यज्ञ से किया। इसके उपरांत आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों का उत्साह देखते ही बना। शिविर में 130 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को निभाते हुए ट्रस्ट द्वारा लगभग पांच सौ पौधों का वितरण किया गया, जिससे आमजन में हरियाली व पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया गया। सदस्य अजय व विरेंद्र ने बताया कि इस दौरान मौजूद लोगों को ट्रस्ट द्वारा संचालित सेवाओं जैसे फिजियोथेरेपी सेंटर, महिला डॉक्टर की सुविधा तथा पैथोलॉजी लैब के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। यह घोषणा भी कि 5वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ट्रस्ट द्वारा 4 अगस्त से 15 अगस्त तक फुल बॉडी चैकअप की सुविधा मात्र 350 रुपए में उपलब्ध कराई जाएगी।

Advertisement
Advertisement