विदेशी रिश्तेदार बन 13.50 लाख ठगे, मध्यप्रदेश से सरगना समेत 3 काबू
साइबर अपराध शाखा व कालांवाली पुलिस ने व्हाट्सएप पर विदेश से रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को दबोच लिया। मध्यप्रदेश के सिवनी से सरगना सुम्मू कुमरे उर्फ छोटू, संजय उर्फ चंदू और देवेंद्र विश्वकर्मा उर्फ देवा को पकड़ा...
Advertisement
साइबर अपराध शाखा व कालांवाली पुलिस ने व्हाट्सएप पर विदेश से रिश्तेदार बनकर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को दबोच लिया। मध्यप्रदेश के सिवनी से सरगना सुम्मू कुमरे उर्फ छोटू, संजय उर्फ चंदू और देवेंद्र विश्वकर्मा उर्फ देवा को पकड़ा गया। उनके पास से 9 मोबाइल, 8 सिम, 8 डेबिट कार्ड, 13 चेक बुक, 22 पासबुक, 12 क्यूआर कोड स्कैनर और 3.70 लाख रुपये बरामद हुए। उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कपिल अहलावत ने बताया कि आरोपियों ने एक व्यक्ति को 16 लाख रुपये क्रेडिट होने का झांसा देकर 13.50 लाख रुपये दो खातों में डलवा लिए। सुम्मू के घर से 2.80 लाख नकद मिले। पूछताछ में गिरोह ने कबूल किया कि वे दूसरों के बैंक खातों से रकम घुमा कर ठगी करते थे।
Advertisement
Advertisement