12वीं पास युवक चला रहा था डेंटल क्लीनिक, केस दर्ज
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारकर दयाल चौक के पास 12वीं कक्षा पास युवक को कथित तौर पर डेंटल क्लीनिक (दंत चिकित्सालय) चलाते पकड़ा है। आरोप है कि युवक बिना अधिकृत डिग्री के उपचार कर रहा था। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता करनाल की टीम ने सिविल सर्जन को पत्र लिखा कि दयाल चौक कुम्हार गेट के पास स्थित सेठी डेंटल क्लिनिक को बिना योग्यता के संचालित किया जा रहा है। वहां ललित नाम का युवक लोगों का उपचार कर रहा है। सूचना के आधार पर एक संयुक्त जांच टीम का गठन किया गया। जांच के लिए गठित टीम में सीएचसी बढ़खालसा से डेंटल सर्जन डॉ. विजेंद्र खोखर, सुभाष नगर स्थित अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल अधिकारी डॉ. प्रियंका और इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह को शामिल किया गया। टीम ने क्लीनिक पर छापा मारा।
टीम को एक युवक डेंटल चेयर पर उपचार करते हुए मिला, जिसकी पहचान ललित के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह केवल 12वीं पास है और उसके पास न तो डेंटल सर्जरी की कोई डिग्री या डिप्लोमा है और न ही वह कोई प्रमाण-पत्र दिखा पाया।
उपकरण जब्त, कार्रवाई की सिफारिश
मौके से दवा, डेंटल चेयर, ऑटोक्लेव और अन्य उपकरण जब्त कर लिए गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे जनस्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ करार देते हुए कहा कि बिना लाइसेंस और योग्य डिग्री के किसी भी व्यक्ति को चिकित्सा सेवा देने का कोई अधिकार नहीं है।
कोट...
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी को जांच में शामिल कर लिया है। गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इंस्पेक्टर सवित, थाना प्रभारी, सिविल लाइन सोनीपत