12वीं नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
गांव बापोड़ा में एसएम कबड्डी स्पोटर्स अकादमी की ओर से दो दिवसीय 12वीं नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन में हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों से लगभग 70 लड़के और लड़कियों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे ग्रामीणों को कई रोमांचक और कड़ी स्पर्धा के मुकाबले देखने को मिले। आयोजक सुभाष बापोड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन लड़कों के मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। सेमीफाइनल मुकाबले में नौल्था स्कूल ने बापोड़ा की टीम को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल का मुकाबला नौल्था स्कूल और सोनीपत के बीच हुआ, जिसमें नौल्था स्कूल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सोनीपत को मात दी। जीत के साथ ही नौल्था स्कूल ने 31 हजार की इनामी राशि अपने नाम की।
उन्होंने बताया कि दूसरे दिन लड़कियों की 32 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। फाइनल मुकाबला रोहतक के रिटोली स्कूल और सोनीपत के आट्टा जोरसी के बीच हुआ। इस कांटेदार मुकाबले में रिटोली स्कूल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। आट्टा जोरसी की टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि साई सोनीपत और ब.म. एकेडमी निदानी की टीम ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में लड़कियों की विजेता टीम रिटोली स्कूल को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। वहीं उपविजेता टीम आता जोरसी को 51 हजार रुपये का इनाम मिला। वहीं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीमों को 31 हजार रुपये की इनामी राशि से सम्मानित किया गया।