ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बरसीन गांव में सरपंच के लिए 12 प्रत्याशी, 4 पंच निर्विरोध निर्वाचित

मदन लाल गर्ग/हप्र फतेहाबाद, 21 अप्रैल गांव बरसीन में मंगलवार को प्रदेश की पहली बालिका पंचायत का गठन होगा। जिला परिषद् की चेयरपर्सन सुमन खीचड़ की पहल पर हो रहे बालिका पंचायत के गठन में गांव की 11 साल से...
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र

फतेहाबाद, 21 अप्रैल

Advertisement

गांव बरसीन में मंगलवार को प्रदेश की पहली बालिका पंचायत का गठन होगा। जिला परिषद् की चेयरपर्सन सुमन खीचड़ की पहल पर हो रहे बालिका पंचायत के गठन में गांव की 11 साल से 21 साल तक की लड़कियां भाग ले सकती हैं। गांव की 150 पात्र कन्याएं ग्राम पंचायत बरसीन के समानांतर एक सरपंच व 9 पंच चुनेंगी। गांव की लड़कियों में इस चुनाव को लेकर इतना उत्साह है कि सरपंच पद पर 12 लड़कियां प्रत्याशी हैं, जबकि 9 पंचों में से 4 निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है। जबकि बाकी पांच पंचों के पद के लिए प्रत्येक वार्ड में दो से तीन प्रत्याशी हैं। बालिका पंचायत का गठन बैलेट पेपर के जरिए मतदान से होगा। इसका लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला परिषद् की तरफ से लगाए निर्वाचन अधिकारी लेक्चरर सुरिंद्र कुमार है। मंगलवार दोपहर 12बजे तक मतदान होगा तथा 1 बजे तक बालिका पंचायत का गठन हो जाएगा। जिसके बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी।

ट्रेनिंग के दौरान आया विचार

जिला परिषद् की चेयरपर्सन एडवोकेट सुमन खीचड़ ने बताया कि बालिका पंचायत का विचार उन्हें आईआईएम अहमदाबाद में ट्रेनिंग के दौरान आया। जब उन्होंने इसका पता किया तो उन्हें जानकारी मिली कि पहले देश में गुजरात, राजस्थान व महाराष्ट्र में बालिका पंचायत चल रही है। यह चुनाव एक वर्ष के लिए होता हैं। एडवोकेट सुमन खीचड़ ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले इसे अपने गांव बरसीन में ही इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया है। जिला परिषद् चेयरपर्सन सुमन खीचड़ ने बताया कि 24 अप्रैल को होने वाले राज्यस्तरीय पंचायत सम्मेलन में इस पायलट प्रोजेक्ट को रखा जाएगा तथा बालिका पंचायत की डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी।

Advertisement